Friday, January 9, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डहरिपुरकलां के ग्रामीणों ने किया जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने किया जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

हरिपुरकलां में लंबे समय से खोदकर छोड़ दी गई सीवर लाइन के मरम्मत का कार्य अधर में लटका हुआ है। जगह-जगह जल भराव की स्थिति हो रही है। गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन कर विभाग का पुतला फूंका। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।ग्रामीणों ने बताया कि हरिपुरकलां में कई महीनों से सीवर लाइन बिछाए जाने के नाम पर सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। अभी तक मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है। जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं सीवर लाइन निर्माण कार्य को लेकर गुणवत्ता का भी अभाव चल रहा है।

सीवर लाइन बिछाने के नाम पर ठेकेदार की ओर से पूरे गांव की सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है। पेयजल लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। बदहाल सड़कों के चलते लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मनमाने तरीके से कार्य कर रहा है और जल संस्थान के अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान सविता शर्मा, विक्रांत भारद्वाज, प्रीति बहुखंडी, सीमा कोठारी, प्रेमलाल शर्मा, अनिल बहुखंडी, मोहित शर्मा, हिमांशु सिलस्वाल आदि शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments