रानीखेत (अल्मोड़ा)। उप जिला चिकित्सालय रानीखेत में अव्यवस्था होने का दावा किया गया। इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दीप प्रकाश पार्की ने स्पष्ट किया कि अस्पताल में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं थी और सभी चिकित्सकीय सेवाएं सुचारू रूप से दी जा रही थीं।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विशेष शिविर के तहत रेडियोलॉजिस्ट नरेश कुमार समेत तीन विशेषज्ञ चौखुटिया गए थे और वहां मरीजों के स्वास्थ्य की जांच व उपचार किया। इस दौरान करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं के लिए अवकाश होने के बावजूद भी महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष पार्की ने एक महिला की सफल डिलीवरी करवाई। इसके अलावा फिजिशियन डॉ. मोनिका सिवाली, ईएनटी डॉ. तोशी, डॉ. अमरजीत, डॉ. दीपक कुमार और डॉ. दीप प्रकाश पार्की ने मरीजों को देखा।
शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी लेकिन शनिवार को डॉ. नरेश कुमार ने 51 लोगों का अल्ट्रासाउंड कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। डॉ. पार्की ने कहा कि अल्ट्रासाउंड नहीं होने के कारण थोड़ी असुविधा जरूर हुई लेकिन चिकित्सकों ने सभी मरीजों को समय पर स्वास्थ्य जांच की और अस्पताल पूरी तरह से व्यवस्थित रहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को गंभीरता से न लें और अस्पताल की वास्तविक स्थिति को समझें।उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में प्रत्येक विभाग की सेवाएं नियमित रूप से चल रही हैं और विशेष शिविरों के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों के लोग भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।