Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबर24 सीटों पर वोटिंग जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान...

24 सीटों पर वोटिंग जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है। चुनाव आयोग की ओर से केंद्र शासित प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम छह बजे समाप्त हो जाएगा। सभी संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश के 23.27 लाख से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण में 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। कश्मीर संभाग में 16 निर्वाचन क्षेत्र हैं। इसमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनपोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम है। जम्मू संभाग में,आठ निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे. जिसमें इंदरवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल में मतदान है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमें 10 साल से इस दिन का इंतजार था
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर जेकेएनसी उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट दें क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर को फायदा होगा। मैंने कुछ लोगों से बात की, नेशनल कॉन्फ्रेंस को सभी वर्गों से बहुत सारे वोट मिल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे। हम इस दिन का 10 साल से इंतजार कर रहे हैं। हम 8 अक्टूबर का इंतजार करेंगे, लेकिन अभी तक रिपोर्ट अच्छी है।’

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, कश्मीर में पंडितों ने किया मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। 10 साल बाद केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हो रहा है। इससे लोग काफी उत्साहित हैं। खासकर कश्मीरी पंडितों में खुशी है। कश्मीरी पंडितों ने दक्षिण कश्मीर के जगती में एक प्रवासी शिविर में अपना वोट डाला।

जम्मू-कश्मीर जेडी-यू के अध्यक्ष ने कहा- चुनाव रिकॉर्ड तोड़ देगा
जम्मू-कश्मीर जेडी(यू) के अध्यक्ष जीएम शाहीन ने कहा, ‘मैंने आपसे कहा था कि यह चुनाव रिकॉर्ड तोड़ देगा। आज का चुनाव जम्मू-कश्मीर में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह चुनाव रिकॉर्ड तोड़ देगा और देश में सबसे अधिक मतदान होगा ।लोग बहुत परेशान थे और लोग चुनाव का इंतजार कर रहे थे। यह चुनाव सरकार के लिए है, एक अच्छी सरकार के लिए है।’

पीडीपी उम्मीदवार पारा ने कहा- पिछले वर्षों में जो खोया है उसे पाने का चुनाव है
जम्मू- कश्मीर के पुलवामा से पीडीपी उम्मीदवार वहीद पारा ने कहा, ‘पुलवामा को कलंकित किया गया है। यह चुनाव हमारे लिए पुलवामा, पुलवामा के युवाओं और पुलवामा के लोगों की छवि को पुनः प्राप्त करने का चुनाव है। हम आशावादी हैं। हम चाहते हैं कि लोग इस चुनाव का भागीदार बनने के लिए बाहर आएं। जम्मू-कश्मीर की शांति, प्रगति, विकास और सम्मान के लिए मतदान करें. पिछले 6-7 वर्षों में लोगों ने बहुत कुछ खोया है। इसलिए लोग बदलाव चाहते हैं और यह मतदान हमने जो कुछ भी खोया है उसे पुनः प्राप्त करने के लिए है।’

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी मतदान हुआ। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक शांतिपूर्ण वोटिंग जारी है। किसी भी मतदान केंद्र से किसी तरह की कड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, कई मदतान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का विधानसभा चुनाव हो रहा है। कश्मीर में 16 और जम्मू में 8 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए घर से निकले। 10 साल बाद चुनाव होने से लोगों में उत्साह देखा गया।

किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार ने वोट डालने के बाद कहा- आतंकवाद से मुक्ति के लिए वोटिंग जरूरी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने के बाद कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं। भाजपा निश्चित रूप से जीतेगी। आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या है। भाजपा ने आतंकवाद को काफी हद तक कम किया है लेकिन पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा समाज को तोड़ने की कोशिश की है. उनका सफाया होने वाला है। जम्मू-कश्मीर जल्द ही आतंकवाद से मुक्त होगा।’

इंजीनियर रशीद ने कहा- लोग कश्मीर के दुश्मनों के खिलाफ वोट देंगे
बारामुल्ला से लोकसभा सांसद शेख अब्दुल रशीद को लोग इंजीनियर रशीद के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने चुनाव को लेकर कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि लोग कश्मीर के दुश्मनों के खिलाफ वोट देंगे, जिन्होंने हमें धोखा दिया है। मुझे उम्मीद है कि लोग सभी बातों पर विचार करेंगे और अवामी इत्तेहाद पार्टी को वोट देंगे।’

बनिहाल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने डाले वोट
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट ने वोट डालने के बाद कहा, ‘मैं खुश हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को यहां चुनाव कराने के लिए बधाई देता हूं। यहां के लोग बदलाव चाहते हैं और विकास, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों के लिए वोट करना चाहते हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें ताकि यहां विकास हो सके।’

10 साल बाद चुनाव, मतदाताओं में उत्साह
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. किश्तवाड़ में वोट डालने के बाद एक मतदाता ने कहा, ‘आज 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। हम चाहते हैं कि बेरोजगारी और महंगाई खत्म हो, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वोट दिया है. हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में वोट करें। डोडा के एक मतदान केंद्र शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। डोडा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खालिद नजीब को मैदान में उतारा है। भाजपा ने गजय सिंह राणा को, कांग्रेस ने शेख रियाज को और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने अब्दुल मजीद वानी को मैदान में उतारा है।

अमित शाह ने जम्म-कश्मीर में शिक्षा, रोजगार को लेकर वोट करने की अपील की
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्म-कश्मीर के पहले चरण के मतदान को लेकर लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की। उन्होंने एक्स पर कहा,’आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहां नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो. पहले मतदान, फिर जलपान।’

पीएम मोदी ने की लोगों से वोटिंग की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को खासकर युवा मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। पीएम मोदी ने शोसल मीडिया एक्स पर कहा,’जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के साथ मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।’

जम्मू-कश्मीर: कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही लगी लंबी कतारें
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। वोटिंग शुरू होने के साथ ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई. मतदाताओं में उत्साह देखा गया। वोट डालने के लिए पहुंचे लोगों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही।

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू हो गया है। कश्मीर में 16 और जम्मू में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। मतदान केंद्रों पर लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात है।

जम्मू-कश्मीर: मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी, मॉक पोल कराए गए
जम्मू-कश्मीर विधासभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर पोलिंग बूथों पर तैयारियां की गई। इस दौरान मॉक पोल कराए गए। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। आज होने वाले पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बल सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात है। जम्मू-कश्मीर पुलिस वाहनों की जांच में जुटी है। पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान होने जा रहा है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments