रुद्रपुर। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल में तत्काल जरूरत वाली गर्भवतियों के ही अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं। अन्य को स्थिति देखकर वेटिंग में डाला जा रहा है। करीब 22 लाख की आबादी के स्वास्थ्य देखभाल का जिम्मा संभालने वाले अस्पताल में एक ही रेडियोलॉजिस्ट का पद सृजित है। अल्ट्रासाउंड के लिए एक ही मशीन है। हर दिन 35 से 40 अल्ट्रासाउंड अस्पताल में हो रहे हैं। अस्पताल के इकलौते रेडियोलॉजिस्ट पर काम का बोझ पड़ रहा है। हर दिन करीब 15 लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए अगली तिथि दी जा रही है। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अखिलेश के अनुसार तत्काल आवश्यकता वाले मरीजों और गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। सीएमओ डाॅ. केके अग्रवाल का कहना है कि जिला अस्पताल की जरूरत को देखते हुए एक और रेडियोलॉजिस्ट का पद सृजित करने का प्रस्ताव महानिदेशालय को भेजा जाएगा।
अल्ट्रासाउंड के लिए करना पड़ रहा इंतजार
RELATED ARTICLES