कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि ढकरानी निवासी अली हसन को वर्ष 2019 में हथियार के साथ पकड़ा गया था। आरोपी लंबे समय से न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहा था। न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को वारंटी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
आर्म्स एक्ट में वारंटी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES