भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को एक बार फिर एशिया कप में आमने-सामने होंगी। भारत ने ग्रुप चरण के मैच में पाकिस्तान को आसानी से हराया था और अब सुपर चार चरण में भी टीम की कोशिश, इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को पटखनी देने के इरादे से उतरेगी। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान को भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल का डर सता रहा है।
गिल-शाहीन के बीच देखने मिलेगी टक्कर
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में एक बार फिर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और गिल के बीच मुकाबला देखने मिलेगा। ये दोनों टीमें जब रविवार को आमने-सामने होंगी तो 14 सितंबर को हुए मैच की यादें ताजा हो जाएंगी जिसमें हैंडशेक विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल, मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए थे और वह सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर रवाना हो गए थे। मैच के दौरान एक बार फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि विवाद के बाद भारत का रवैया कैसा रहता है। मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने शाहीन अफरीदी से गिल के लिए प्लान बी तैयार रखने कहा है। वसीम अकरम का मानना है कि अफरीदी को अपना रवैया बदलना चाहिए, खासकर गिल के खिलाफ और अपनी खास यॉर्कर पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहिए। अकरम ने कहा, मैं यही चाहता हूं कि शाहीन अफरीदी शुरुआत में ही ऐसा करें, क्योंकि अब पूरी दुनिया उनके खिलाफ रणनीति जानती है। वे कहते हैं, ठीक है, वह पहले यॉर्कर डालेंगे। इसलिए अफरीदी के पास प्लान बी होना चाहिए। उन्हें इसी लेंथ पर गेंद डालनी चाहिए।
अकरम ने अफरीदी से लगातार यॉर्कर नहीं डालने कहा
अकरम ने कहा, मुझे यॉर्कर से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन लगातार दो या तीन नहीं, क्योंकि अगर वह एक भी चूक जाता है तो सर्कल के बाहर सिर्फ दो फील्डर के साथ बाउंड्री लग जाती है। वह खुद पर दबाव डालता है। मुझे पता है कि उसे लगता है कि वह आक्रामक होकर विकेट ले रहा है, लेकिन इसे लेंथ गेंदों के साथ मिलाना बेहतर है। एक यॉर्कर, लेकिन सीधी नहीं और हर गेंद पर नहीं। नई गेंद से पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुआई करने वाले शाहीन शाह अफरीदी अपने दिन किसी भी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। शाहीन भारत को पहले परेशानी में डाल चुके हैं और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहने की जरूरत है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को शाहीन के खिलाफ संभलकर खेलना होगा, विशेषकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जो शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज से खेलते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अपनी लहराती गेंदों से भारतीय खिलाड़ियों को परेशान कर सकते हैं।