गरुड़(बागेश्वर)। मटेना पंचायत घर में बुधवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान छह शिकायतें दर्ज की गई। एसडीएम ने अधिकारियों को समय से शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। एसडीएम गरुड़ जितेंद्र के समक्ष ग्रामीण दिनेश जोशी ने कहा कि धान के बीज का समय जा रहा है। अभी तक नहरों की सफाई नहीं हो पाई है। पुष्पा देवी ने कहा कि सड़क बनने के बाद खेतों में सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई जिससे भू-कटाव हो रहा है। नीमा बड़सीला ने कहा कि महीने में 10 ही दिन पानी आ रहा है और पूरे महीने का बिल आ रहा है।
ग्राम पंचायत प्रशासक मटेना रवि बिष्ट ने कहा कि रात में बाइकर्स घूमकर अराजकता फैला रहे हैं। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने अधिकारियों को सभी शिकायतों का निस्तारण समय से करने को कहा। इस दौरान एसडीएम ने मटेना आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर दस्तावेजों को ठीक से रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पूर्ति अधिकारी दिवाकर पांडे, जेई यूपीसीएल राजेंद्र बोरा, राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण टाकुली, राकेश कुमार, रेनू भंडारी, भुवन भट्ट, पुष्कर अल्मिया, उपेंद्र जोशी मौजूद रहे।