नगर पालिका क्षेत्र के हरिपुर स्थित टयूबवैल पर जेनरेटर लगा होने के बावजूद भी रविवार को पानी की आपूर्ति नहीं दी जा सकी। क्षेत्र के सभासद व अन्य निवासियों ने जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ढकरानी स्थित जलविद्युत गृह में चल रहे मरम्मत कार्य के लिए हरबर्टपुर क्षेत्र में सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति को बंद किया गया था। जिसके चलते क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी। नगर के हरिपुर क्षेत्र में जबकि टयूबवैल पर जल संस्थान ने जेनरेटर की व्यस्था की हुई है परंतु, बिजली नहीं आने के बाद भी उसका उपयोग नहीं किया गया।
हरिपुर के सभासद मोहन सिंह राठौर, हरिसिंह, मंगल सिंह, नरेश, मिजाज लाल आदि ने बताया कि टयूबवैल पर पहले से ही जेनरेटर की व्यवस्था है लेकिन, बिजली नहीं आने की स्थिति में कभी भी जेनरेटर का उपयोग नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि जल संस्थान के जेनरेटर का उपयोग नहीं करने से ऐसे समय में पेयजल आपूर्ति भी ठप हो जाती है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी क्षेत्रवासी अघोषित पेयजल संकट से जूझते रहे। उधर जलकल अभियंता जयपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय अवर अभिंयता से बात करके पानी की आपूर्ति को सुचारू कराया जाएगा।