नैनीताल के भवाली नगर में गर्मी के साथ पेयजल संकट गहराने लगा है। क्षेत्र की जनता को अब सप्ताह में एक दिन पानी नहीं मिलेगा। इसके लिए जल संस्थान ने चार्ट तैयार किया है। नगर में करीब आठ हजार लोगों को पानी मुहैया कराने के लिए विभाग के पास एक ही बोरिंग है। एई रवि डोभाल ने बताया कि बारिश नहीं होने से पानी का जलस्तर कम हो गया है। जिससे नगरवासियों को अब एक दिन पानी नहीं देने का प्लान बनाया गया है। नगर की पेयजल समस्या के लिए डीपीआर बनाकर भेजी है।
गांधी कॉलोनी टैंक, टमट्यूड़ा टैंक में सोमवार, रेहड़ टैंक, दूसरे रेहड़ टैंक में मंगलवार, नई लाइन रेहड़, समर रेजीडेंसी, सोसायटी, नैनी डेवलेपर्स क्षेत्र में बुधवार, पुराने टैंक हरसोली क्षेत्र में बृहस्पतिवार, ग्रेविटी रोजरीविला, नैनीबैंड क्षेत्र में शुक्रवार, दुगई स्टेट क्षेत्र में शनिवार और पुराने टैंक रामगढ़ रोड क्षेत्र में रविवार को पानी नहीं दिया जाएगा।