नैनीताल। शनिवार को कैंची धाम व नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रविवार के लिए रूट प्लान जारी किया है। पुलिस ने सुबह आठ बजे से पर्यटक एवं भारी वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। यातायात व्यवस्था में वाहनों के दबाव के अनुसार आवश्यक परिवर्तन किए जाएंगे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी की ओर से जारी प्लान के अनुसार नैनीताल और ज्योलीकोट से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहन भवाली सैनिटोरियम में पार्क किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को शटल सेवा से कैंची धाम तक दर्शन के लिए पहुंचाया जाएगा। भीमताल मार्ग से आने वाले पर्यटक अपने वाहन विकास भवन, भीमताल में पार्क करेंगे। वहां से उन्हें शटल सेवा से भेजा जाएगा। वहीं हल्द्वानी से पर्वतीय मार्ग की ओर जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड-खुटानी-मुक्तेश्वर-रामगढ़ होते हुए आगे जाएंगे। अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन क्वारब-रामगढ़-मुक्तेश्वर-खुटानी-भीमताल मार्ग की ओर जाएंगे। सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि आवश्यक आपूर्ति से जुड़े वाहनों का आवागमन सामान्य रहेगा। वाहनों का दबाव कम होने पर यातायात व्यवस्था पूर्व स्थिति में बहाल कर दी जाएगी। संवाद
पर्यटकों की आमद बढ़ने से यातायात व्यवस्था चरमराई
नैनीताल। शहर में पर्यटकों की आमद बढ़ते ही यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। अधिकतर होटलों व होम स्टे के कमरे पैक रहे। शनिवार को सुबह से ही सैलानियों का आना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। तल्लीताल, माॅल रोड, मस्जिद चौराहा, तल्लीताल डांठ, हल्द्वानी रोड, चिड़ियाघर रोड पर शाम को जाम की स्थिति बन रही। हालांकि पुलिस कर्मी मुस्तैदी के साथ यातायात सुचारू करने में जुटे रहे।







