गौलापार। कोल्ट्स क्रिकेट ग्राउंड गौलापार में खेले गए स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में वेंडी स्कूल ने निर्मला स्कूल को चार विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। बृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबले में निर्मला स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवरों में 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंडी स्कूल की टीम ने 23 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। टीम की जीत में विहान बवाड़ी की 81 रनों की शानदार पारी निर्णायक साबित हुई। जय पलडिया, निरंजन और शिवांश ने शानदार गेंदाबाजी की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विहान बवाड़ी को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ तथा फाइनल मैच में शानदार खेल के लिए देवांश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. विकल बवाड़ी एवं प्रधानाचार्य डॉ. भावना बवाड़ी ने विजेता टीम को बधाई दी।







