Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeखास खबरसरकार तेजस्वी यादव की बनेगी सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को...

सरकार तेजस्वी यादव की बनेगी सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर लालू यादव ने क्या कहा? बोले- लेकिन

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को अपने करीबी सहयोगी रहे दिवंगत डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने जहानाबाद जिले के मीरा बीघा टेंपल सिटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 2025 में बिहार में सरकार बनने का दावा किया और कहा कि जनता का पूरा समर्थन राजद के साथ है लालू यादव के आगमन की सूचना मिलते ही जहानाबाद बॉर्डर पर राजद विधायक सुदय यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। समर्थकों की भारी भीड़ ने राजद सुप्रीमो के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। इसके बाद उनका काफिला टेहटा थाना क्षेत्र के मीरा बीघा टेंपल सिटी गांव पहुंचा, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की।

चंद्रिका प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि, परिवार को दी सांत्वना
मीरा बीघा पहुंचकर लालू प्रसाद यादव ने दिवंगत चंद्रिका प्रसाद यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि चंद्रिका बाबू का योगदान समाज और जिले के विकास में अमूल्य था।
दिवंगत चंद्रिका प्रसाद यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव के कॉलेज के साथी रहे थे। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी रहे और अपने जीवनकाल में समाज सेवा और जिले के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लालू यादव ने इस मौके पर कहा कि चंद्रिका बाबू का व्यक्तित्व प्रेरणादायक था और उन्होंने हमेशा गरीबों व वंचितों की आवाज उठाई।

‘2025 में बिहार में बनेगी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार’
श्रद्धांजलि सभा के दौरान जब सी-वोटर सर्वे को लेकर लालू यादव से सवाल किया गया, तो उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि 2025 में बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। लालू यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब एक नई सरकार चाहती है, जो उनके हितों की रक्षा कर सके। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सरकार बनाएगी और बिहार को आगे ले जाने का काम करेगी।

नीतीश के बेटे के राजनीति में आने पर लालू की प्रतिक्रिया
जब उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने संक्षिप्त जवाब में कहा कि हां, आ रहे हैं। हालांकि इस पर उन्होंने ज्यादा विस्तार से कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को तेज कर दिया।

चंद्रिका प्रसाद यादव के परिवार ने किया स्वागत
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दिवंगत चंद्रिका प्रसाद यादव के सुपुत्र संजय यादव और चंद्र प्रकाश ने अपने पैतृक गांव में गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में राजद के कई वरिष्ठ नेता, स्थानीय विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments