हल्द्वानी। नगर निगम के वार्ड-41 भगवानपुर में वसुंधरा इनक्लेव की सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। सड़क न बनने से लोग परेशान हैं। यह प्रकरण अब जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचा है।वसुंधरा इनक्लेव में एडीबी की योजना के तहत पेयजल लाइन बिछाई गई है। इसके लिए करीब 500 मीटर सड़क की खोदाई की गई। इसमें से 350 मीटर सड़क सीसी और शेष हिस्सा कच्चा है। लाइन बिछाने के बाद नगर निगम ने कच्चे हिस्से वाली सड़क को बनाया लेकिन करीब 30 मीटर को वैसे ही छोड़ दिया। यह सड़क अब तक पूरी नहीं बन पाई है। स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और जल्द सड़क बनाने की मांग की है। निगम सूत्रों के अनुसार धनराशि न होने के कारण पूर्व में पास की गई सड़कें तक नहीं बन पाई हैं।नगर निगम के वार्डां में बदहाल सड़कों को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। अधिकारियों को पेयजल व सीवर लाइन का काम पूरा होने के बाद इन्हें बनाने के निर्देश दिए गए हैं। – गजराज बिष्ट, मेयर हल्द्वानी
कार्यदायी संस्था जिस सड़क को खोद रही है उसे काम पूरा होने के बाद बनाया जा रहा है। जो सड़क अधूरी बनी है उसे पूरा बनाने का अधिकार विभाग के पास नहीं है। – कुलदीप सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर यूयूएसडीए







