रुद्रपुर। बिना अवकाश प्राथमिक स्कूल से गायब रहना प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को भारी पड़ गया। सुबह 11 बजे तक विद्यालय में नहीं आने से बच्चे स्कूल में घूमते मिले। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी फोन पर शिकायत कर वीडियो बनाकर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) केएस रावत को भेज दिया। सीईओ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रारंभिक शिक्षा हरेंद्र कुमार मिश्र ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय उलानी खटीमा में कार्यरत प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार और सहायक अध्यापक महेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया।
सोमवार को खटीमा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उलानी की शिकायत सीईओ केएस रावत को मिली। बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक सुबह 11:00 बजे तक उपस्थित नहीं हुए हैं। इस कारण छात्र-छात्राएं इधर-उधर घूम रहे हैं। सीईओ ने डीईओ प्रारंभिक शिक्षा को इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। दोनों अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए डीईओ कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।







