मझोला क्षेत्र के जादोपुर ग्रामसभा के गंगापुर गांव में बुधवार सुबह धान की रोपाई लगाने के लिए खेत में गए मजदूर को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।बीसलपुर,पीलीभीत यूपी निवासी जितेंद्र सिंह (40) पुत्र विशराम सिंह सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने नौ साथियों के साथ सुनपहर निवासी जसवंत सिंह के खेत में रोपाई लगाने के लिए जा रहा है। सभी श्रमिक खेत में पहुंच गए थे लेकिन जितेंद्र कुछ दूर पीछे पंप पर पानी के रुक गया, तभी पीछे से घात लगाकर बैठे बाघ ने उस हमला कर दिया। अन्य मजदूरों के शोर मचाने पर बाघ जितेंद्र को घसीटता हुआ कुछ दूरी तक ले गया। मजदूरों को देखकर बाघ भाग गया, घायल को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया है ।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साथियों के शोर मचाने पर भागा बाघ ने मजदूर को मार डाला शव को घसीटकर कुछ दूर ले गया
RELATED ARTICLES