हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना के अंतर्गत तीन तलाक का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस पीड़ित महिला के तहत पर उसके शौहर, सास और जेठ पर दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।
दहेज के सामान से खुछ नहीं ससुराल पक्ष। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रानगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस में एक तहरीर दी है। तहरीर में महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीती 23 मई 2022 को उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से रेहान निवासी मोहम्मदी मस्जिद, बनभूलपुरा के साथ हुआ था। निकाह में उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था, लेकिन दहेज में दिए गए सामान से उसके शौहर रेहान, सास और जेठ खुश नहीं है। अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं।
मारपीट और अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में बाइक और अच्छे सामान नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं। फिर से बाइक और नगदी की मांग करते हुए अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं. महिला का आरोप है कि शौहर उसके साथ अक्सर अप्राकृतिक संबंध भी बनाता है। जिसका विरोध करने पर उसके साथ शौहर मारपीट करता है। जब इसकी शिकायत महिला ने अपने सास से की तो उसने भी साथ नहीं दिया और शौहर की बात मानने को कहा।महिला ने अपने शौहर और सास पर 17 जनवरी 2023 को बुलेट और ₹2 लाख की डिमांड कर उसे घर से निकाल दिया। जब महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसके शौहर ने खुद को बचाने के लिए महिला हेल्पलाइन में प्रार्थना पत्र देते हुए माफी मांगी. फिर से उसे अपने घर ले जाने की बात कहकर किराए के मकान में ले जाकर रखने लगा। कुछ दिन तो ठीक-ठाक चला, लेकिन शौहर फिर से उसके साथ मारपीट करने लगा। फिर से नगदी और बुलेट की मांग करते हुए 4 अगस्त 2023 को उसे मायके छोड़ दिया।
फोन पर लिखकर भेजा तलाक-तलाक-तलाक। शौहर का कहना था कि जब तक दहेज लेकर नहीं आएगी, तब तक घर पर मत आना। इस दौरान शौहर ने उसकी कोई खोज खबर नहीं ली। बीती 26 सितंबर 2024 को शौहर रेहान ने उसके फोन पर तीन तलाक लिखकर भेज दिया और कहा कि दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया है। इसके बाद पीड़िता ने बनभूलपुरा थाने में शौहर और सास, जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शौहर ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की भी धमकी दी है। महिला के आरोपों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। – नीरज भाकुनी, बनभूलपुरा थाना प्रभारी।