गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा दुर्ग विजयराय गांव में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर में महिलाएं सो रही थीं, इसी बीच चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।मिला देवी पत्नी राजनाथ यादव अपनी बेटी के साथ कमरे में सोई थीं, जबकि उनकी बुजुर्ग देवरानी देवराजी देवी बाहर टिन शेड में सो रही थीं। इसी दौरान चोरों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तीन बक्से को तोड़ दिया।
बक्से में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेटकर चोर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि पूरी वारदात के दौरान घर में सो रहीं महिलाओं को इसकी भनक तक नहीं लगी।शुक्रवार की सुबह जब परिजनों की नींद खुली और टूटा हुआ दरवाजे का ताला देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर का सामान बिखरा पड़ा था। पीड़िता मिला देवी के पति राजनाथ यादव अपने बेटे के साथ मुंबई में मजदूरी करते हैं।घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल शादियाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष श्याम जी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।