Tuesday, December 23, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डमाफिया के घेरने पर हवाई फायर कर मौके से निकले वनकर्मी अवैध...

माफिया के घेरने पर हवाई फायर कर मौके से निकले वनकर्मी अवैध खनन रोकने के लिए एसडीओ से की हाथापाई

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के खड़ंजा खनन गेट में मंगलवार को अवैध की सूचना पर पहुंचे एसडीओ समेत वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। आरोप है कि वाहन चालक, स्वामियों ने एसडीओ से हाथापाई की। वन विभाग की टीम ने हवाई फायरिंग कर खुद को वहां से सुरक्षित निकाला। एसडीओ ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। घटना के बाद खनन गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।वन विकास निगम ने मंगलवार को खड़ंजा गेट बंद किया था। इसकी सूचना पोर्टल व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी को दी गई थी। इस बीच वन आरक्षी चमन कुमार ने खड़ंजा गेट पर वाहनों के प्रवेश और अवैध खनन की सूचना दी।

सूचना मिलने पर एसडीओ मनीष जोशी, वन दरोगा मोहन पांडे अन्य वन कर्मियों के साथ खड़ंजा गेट पहुंचे। उनके पहुंचते ही वहां अफरा-तफरा मच गई और काफी वाहन अवैध खनन कर भागते हुए दिखाई दिए।एसडीओ के मुताबिक ऐसे ही कुछ वाहनों को वहां पर रोका गया तो उनके वाहन चालक, वाहन स्वामियों ने हाथापाई कर दी। इस दौरान धमकी देते हुए 50 से 60 लोगों ने उन्हें घेर लिया था। तीन से चार राउंड हवाई फायर करने के बाद वह किसी तरह वहां से निकले और कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।

अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ खड़ंजा गेट
वन विकास निगम के डीएलएम रामकुमार ने बताया कि अवैध खनन और बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन नदी में जाने की सूचना पर मंगलवार को खड़ंजा खनन गेट बंद किया गया था। मंगलवार सुबह हो रहे अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे एसडीओ रामनगर से हाथापाई की गई। अब अनिश्चितकाल के लिए खड़ंजा खनन गेट बंद कर दिया गया है।

सात वाहनों को किया गया डिबार
एसडीओ ने बताया कि इस घटना के बाद अवैध खनन में लिप्त सात वाहनों को खड़ंजा गेट से डिबार कर दिया गया है। अब नदी में खनन के लिए ये वाहन नहीं जाएंगे। बदतमीजी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।

वाहन स्वामियों ने एसडीओ पर लगाया मारपीट का आरोप
भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जगमोहन बिष्ट, संजय बिष्ट, पीरूमदारा मंडल अध्य्रक्ष बलदेव सिंह रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में वाहन स्वामी रामनगर कोतवाली पहुंचे। तहरीर देते हुए एसडीओ पर मारपीट का आरोप लगाया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि एसडीओ रामनगर की ओर से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनिश्चितकाल के लिए खड़ंजा खनन गेट को बंद कर सात वाहनों को डिबार कर दिया है। आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। – प्रकाश चंद्र आर्य, डीएफओ तराई पश्चिमी वन प्रभाग

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments