अल्मोड़ा। जिले के अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों का अनुबंध समाप्त होने से लोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की दिक्कत बढ़ गई है। गांवों के अस्पताल खाली होने से जिला अस्पताल में मरीजों का दबाव बढ़ गया है। मंगलवार को ओपीडी में 600 रोगी पहुंचे जबकि सोमवार को इनकी संख्या 390 थी। सोमवार को जिले के अस्पतालों में तैनात 150 चिकित्सकों का अनुबंध समाप्त हो गया है और वे सेवा से बाहर हो गए हैं। उनकी सेवा छोड़ने से अस्पताल खाली हो गए हैं।
दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों का अनुबंध समाप्त होने से यहां के मरीज उपचार के लिए भटकते हुए जिला मुख्यालय की दौड़ लगाने के लिए मजबूर हैं। भीड़ अधिक होने से पर्ची काउंटर से लेकर चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। ऐसे में उन्हें पर्ची काटने और उपचार के लिए अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ा।
लैब में भी बढ़ा दबाव
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ जुटने से लैब में भी दबाव बढ़ गया है। सोमवार तक लैब में करीब 150 मरीजों के रक्त और अन्य जांच हो रही थी, वहीं मंगलवार को 245 से अधिक जांचे हुईं।
केस- एक
जिला अस्पताल पहुंची किरड़ा निवासी कमला देवी ने बताया कि वह उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंची, लेकिन यहां चिकित्सक नहीं मिले। ऐसे में उन्हें जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ी।
केस- दो
डोडियाल गांव के सुंदर सिंह ने कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक न मिलने से मजबूरन उन्हें जिला अस्पताल आना पड़ा। चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने से मरीजों की दिक्कत बढ़ेगी।
कोट
जिला अस्पताल में ओपीडी में उछाल आया है। बदलते मौसम में बीमारी का बढ़ना भी कारण है। दूर-दराज के गांवों से बढ़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। – डॉ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा।