Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डकब शुरू होगा एक्सप्रेस-वे 2.5 घंटे में देहरादून से दिल्ली, वो भी...

कब शुरू होगा एक्सप्रेस-वे 2.5 घंटे में देहरादून से दिल्ली, वो भी टोल फ्री! वन्यजीवों का होगा दीदार

देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से देश की राजधानी दिल्ली का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा होने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि नए साल पर यानी फरवरी 2025 में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे आम जनता के खोल दिया जाएगा। आज हम आपको दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस से जुड़ी कुछ खास चीजों की जानकारी देते हैं। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे हाईवे का 98 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। फरवरी 2025 में पूरी तरह से यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे की खास बात यह होगी कि इस हाईवे पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा. यानी इस मार्ग पर टोल टैक्स का नया नियम लागू होगा। नए नियम के मुताबिक आपको उनता ही पैसा देना होगा, जितना आप हाईवे पर चलोगे।

फरवरी 2021 में हुई थी घोषणा। दिल्ली से देहरादून के बीच का समय कम करने के लिए 26 फरवरी 2021 में पीएम मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि यह न केवल लोगों के पैसे बचाएगा। बल्कि अभी तक दिल्ली और देहरादून का जो सफर छह से सात घंटे में पूरा होता है, उसका समय भी घटकर ढाई से तीन घंटे हो जाएगा।

फरवरी 2025 में होगा शुभारंभ: उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से जानकारी भी ली थी और उन्हें जरूर दिशा-निर्देश भी दिए. इसके बाद से ही यह कहा जा रहा है कि फरवरी 2025 में ये एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इस एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे, जिसका कार्यक्रम दिल्ली और देहरादून दोनों ही जगह पर रखा जाएगा.

देहरादून से दिल्ली की दूरी भी घटी। फिलहाल दिल्ली से देहरादून से जाने के लिए लोगों को रुड़की, मुजफ्फनगर और मेरठ को होते हुए दिल्ली जाना पड़ता है। जिसकी दूरी करीब 260 किमी है और इसके लिए छह से सात घंटे लग जाते हैं। लेकिन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से लोग अब सहारनपुर, शामली, बागपत और बड़ौत होते हुए दिल्ली जाएंगे। इस एक्सप्रेस-वे से देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी करीब 210 किमी रह जाएगी। वही समय भी घटकर ढाई से तीन घंटे रह जाएगा।

खूबसूरत नजारों के बीच होगा सफर। इस हाईवे का करीब 10 से 15 किमी का हिस्सा शिवालिक की पहाड़ियों के बीच और प्रसिद्ध राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर से बनाया गया है। इसके लिए 12 किलोमीटर लंबा एशिका का सबसे लंबा एलिवेटेड वाइल्ट लाइफ कॉरिडोर पार करना होगा।

18 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट। करीब 210 किमी लंबे देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 18 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है, जो करीब तीन साल में बनकर तैयार हुआ है। इस एक्सप्रेस-वे में पांच रेलवे ब्रिज के अलावा 16 जगह पर एग्जिट और एंट्री प्वाइंट बनाए हैं। इसके अलावा चार्जिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं। देहरादून में दाखिल होने वाली एक टनल भी इसमें शामिल है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments