Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डट्रेन में नहीं जनरल की बोगी जनता की समस्या कब हल होगी

ट्रेन में नहीं जनरल की बोगी जनता की समस्या कब हल होगी

काशीपुर। जनरल बोगी नहीं होने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को काशीपुर स्टेशन पर यात्रियों की भारी संख्या देखने को मिली। यात्रियों ने बताया कि तीन दिन का अवकाश होने पर अपने घर आए थे। छुट्टी समाप्त होने पर वापस दिल्ली लौट रहे हैं। जनरल बोगी नहीं होने से उन्हें यात्रा के दौरान काफी असुविधा होती है।

रामनगर से दिल्ली के लिए ट्रेन संख्या 25036 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब एक दशक से संचालित हो रही है। इस ट्रेन में आसपास के लोग भारी संख्या में यात्रा करते हैं। यात्री पंकज, श्वेता रावत, सतेंदर सिंह, गुंजन आदि ने बताया कि इस ट्रेन में केवल आरक्षित बोगी ही लगाई गई है। इन बोगियों में दोनों तरह के यात्री बैठने के कारण भीड़ अधिक रहती है। रेलवे को ट्रेन में जनरल बोगी भी जोड़नी चाहिए। जिससे आए दिन होने वाली इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

टिकट मिल रहे, लेकिन बैठने को नहीं है बोगी
काशीपुर। रेलवे सूत्रों के मुताबिक स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को आरक्षित के अलावा अनारक्षित टिकट भी दिए जाते हैं लेकिन अनारक्षित टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जनरल बोगी नहीं लगी है। इससे उन्हें टिकट लेकर आरक्षित बोगी में ही बैठना पड़ता है। काशीपुर से काफी व्यापारी वर्ग संपर्क क्रांति से दिल्ली जाता है। सामान लाने के लिए उन्हें काफी परेशानी होती है। रेलवे को इस ट्रेन में चार-पांच जनरल बोगी जोड़नी चाहिए। इसके लिए शीघ्र ही ज्ञापन सौंपा जाएगा। – राजीव सेतिया, जिलाध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल।
संपर्क क्रांति ट्रेन का एक हिस्सा रामनगर और दूसरा काठगोदाम से जाता है। मुरादाबाद में दोनों जुड़कर ट्रेन दिल्ली जाती है। जनरल बोगी लगाने के संबंध में काशीपुर से कोई लिखित पत्र आएगा तो उसे उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। – राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर मंडल पूर्वोत्तर रेलवे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments