काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर की ओर से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार की शाम बार सभागार में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे और वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। इस दौरान म्यूजिक लवर्स काशीपुर के सदस्यों ने देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, ऐ मेरे प्यारे वतन तुझ पे दिल कुर्बान, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा आदि देशभक्ति गीतों से समा बांधा। एसोसिएशन कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारों समेत कई लोगों ने शानदार प्रस्तुति दी। वहां पर उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र चौधरी, उप सचिव सूरज कुमार, हिमांशु विश्नोई, सतपाल सिंह बल आदि रहे।
जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
RELATED ARTICLES