राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकारी इमारतों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि कुछ इमारतें गिर रही हैं तो कुछ में आग लग रही है, आखिर हो क्या रहा है सरकारी भवनों के साथ हाईकोर्ट की यह टिप्पणी सोमवार को उस समय आई जब रविवार रात जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में आग लगने से आईसीयू में भर्ती आठ मरीजों की मौत हो गई थी। अदालत यह टिप्पणी उस याचिका पर सुनवाई के दौरान की, जो जुलाई में झालावाड़ जिले के एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की घटना से संबंधित थी। गौरतलब है कि उस हादसे में सात छात्रों की मौत हो गई थी।
न्यायमूर्ति महेंद्र कुमार गोयल और न्यायमूर्ति अशोक कुमार जैन की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि सरकारी इमारतों को क्या हो गया है? कुछ ढह रही हैं, कुछ में आग लग रही है।अदालत ने राज्य सरकार को 9 अक्टूबर तक एक सुरक्षा रोडमैप पेश करने का निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके, खासतौर पर स्कूल भवनों में।राज्य के महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) राजेन्द्र प्रसाद ने अदालत को बताया कि असुरक्षित स्कूल भवनों से छात्रों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है और उनकी मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।







