दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के बाद जिले भर के रेलवे स्टेशन, बसअड्डे पर पुलिस और जीआरपी ने तलाशी अभियान चलाया। दिल्ली से लौटने वाली बस और ट्रेनों में भी जांच की गई। पर रात होते ही पुलिस साइलेंट मोड पर आ गई। मंगलवार सुबह काठगोदाम और हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थानाध्यक्ष कमल कोरंगा और आरपीएफ निरीक्षक तरुण वर्मा ने डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते के साथ प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, वाहन पार्किंग क्षेत्र में चेकिंग की गई। शहर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर खड़े छह से अधिक चारपहिया वाहनों को भी चिह्नित किया।हाई अलर्ट के चलते सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई की जाएगी। वह स्वयं रात में पुलिस कर्मियों के ड्यूटी स्थलों पर जाकर चेक करेंगे। – मनोज कत्याल, एसपी सिटी
दस स्थानों में से दो जगह सक्रिय थी पुलिस
रात 10:03 बजे ताज चौराहा पर पुलिस कर्मी तैनात नहीं थे।
रात 10:05 बजे काठगोदाम में नरीमन तिराहे के पास पुलिस कर्मी कार की तलाशी लेता नजर आया।
रात 10:09 बजे ट्रांसपोर्ट नगर मंडी बाइपास तिराहे पर पुलिस तैनात नहीं थी।
रात 10:12 बजे मंडी चौकी के पास चौराहे पर पुलिस तैनात नहीं थी।
रात 10:17 बजे देवलचौड़ चौराहा पर कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं था।
रात 10:21 बजे एचएन इंटर कॉलेज के पास रामपुर रोड चुंगी तिराहे पर पुलिस तैनात नहीं थी।
रात 10:25 बजे जेल रोड चौराहे पर पुलिस तैनात नहीं थी।
रात 10:27 बजे कालाढूंगी रोड चौराहे पर पुलिस तैनात नहीं थी।
रात 10:35 बजे तिकोनिया चौराहे पर पुलिस मुस्तैद दिखाई दी। हर आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही थी।
रात 10:43 बजे मुखानी चौराहे पर पुलिस कर्मी नदारद रहे।







