सेलाकुई। शंकरपुर स्थित गंगा दर्शन पब्लिक स्कूल में खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता रावत ने प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना भी की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में 24 स्वर्ण, 27 रजत व 25 कांस्य पदक जीते। इसके पश्चात खेल महाकुंभ की विधायक चैंपियनशिप में 33 स्वर्ण, 17 रजत और 11 कांस्य पदक हासिल किए। प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय सांसद चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए 11 स्वर्ण, 12 रजत व चार कांस्य पदक प्राप्त किए। विद्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अनुराग रावत, मनीष रावत, समन्वयक रियासत खान, अर्चना धूलिया, अंशु शाह, प्रवीण कुमार, फिरोज खान, किरण गदोई, भावना रावत, आसिफ खान, अनीता नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
खेल महाकुंभ के विजेताओं को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES







