Saturday, December 20, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डट्रैकिंग और सेलिंग रिगाटा का होगा आयोजन नैनीताल में 22 से 25...

ट्रैकिंग और सेलिंग रिगाटा का होगा आयोजन नैनीताल में 22 से 25 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल

नैनीताल में 22 से 25 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल होगा। विधायक नैनीताल सरिता आर्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्निवाल को भव्य रूप से मनाने को लेकर रूपरेखा तय की गई। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एडीएम विवेक राय ने बताया कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विंटर कॉर्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि 22 दिसंबर को नैनीताल बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक 20 किमी. ट्रैकिंग होगी जिसमें पर्यटकों के साथ ही पर्यटन से जुड़े लोग भाग लेंगे। इसी दिन वोट हाउस क्लब से सेलिंग रिगाटा शुरू होगी व बैंड की प्रस्तुति भी होगी।

23 दिसंबर को नैनीझील में नौका रेस, सायंकाल में दीपदान होगा। 23 को नगर में बैंड धुन के साथ परेड एवं झांकी निकाली जाएगी। देर सायं मुख्य अतिथि विंटर कार्निवाल का उद्घाटन करेंगे। स्टार नाइट में बॉलीवुड कलाकार परमीश वर्मा की प्रस्तुति आकर्षण रहेगी। 24 दिसंबर को फूड फेस्टिवल एवं विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही स्टार नाइट में पवनदीप और कलाकारों प्रस्तुति देंगे। 25 दिसंबर को पेंटिंग, डांस प्रतियोगिता जबकि स्टार नाइट में सुप्रसिद्ध पांडवाज ग्रुप की प्रस्तुति होगी। दिन में भी मंच पर स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी तथा विभिन्न कार्यक्रम होंगे। विधायक सरिता आर्या व पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि सभी के प्रयासों से इसे भव्य बनाया जाएगा। वहां एडीएम शैलेंद्र नेगी, एसपी जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलीक प्रमोद कुमार, बीसी पंत आदि थे।

एलईडी से होगा सीधा प्रसारण
मॉलरोड को बिजली की मालाओं से सजाया जाएगा। आयोजन के सीधे प्रसारण के लिए एलईडी लगाई जाएंगी। जगह-जगह पर पर्यटकों के लिए सेल्फी स्टैंड लगाए जाएंगे। स्थानीय कलाकारों के लिए अलग मंच बनाया जाएगा।

शुभारंभ पर सीएम को आमंत्रण
शुभारंभ अवसर पर सीएम एवं समापन अवसर पर पर्यटन मंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। नैनीताल शहर समेत हल्द्वानी रेलवे स्टेशन आदि मुख्य स्थानों में होल्डिंग लगाकर पर्यटकों को विंटर कॉर्निवाल की जानकारी दी जाएगी। बैठक में प्रचार प्रसार, खान-पान, अलाव आदि के लिए जिम्मेदारी दी गई।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments