विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट अजय डुंगराकोटी की अदालत ने गांजा तस्करी की महिला आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। आरोपी बीते 31 दिसंबर से जिला कारागार में न्यायिक हिरासत में है। बीते वर्ष 30 दिसंबर को कोतवाली पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान मायाकुंड आस्था पथ पर संदिग्ध रूप से घूम रहीं महिला को रोक कर उसकी तलाशी ली थी। महिला के पास एक सफेद थैली से एक किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ था। पुलिस पूछताछ में महिला की पहचान शीला देवी निवासी झुग्गी झोपड़ी बस्ती मायाकुंड के रूप में हुई थी।पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आरोपी महिला 31 दिसंबर 2024 से जिला कारागार में न्यायिक हिरासत में है। आरोपी महिला ने विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अजय डुंगराकोटी की अदालत में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया था। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट अजय डुंगराकोटी ने आरोपी महिला को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।
गांजा तस्करी की आरोपी महिला जमानत पर रिहा
RELATED ARTICLES