कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दो युवकों पर छेड़खानी, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह 22 जुलाई को अपने घर से किसी काम के लिए बाहर जा रही थी। एक आरोपी ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए।
शोर सुनकर आरोपी का भाई भी वहां आ गया और दोनों ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की।इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। झगड़ा होता देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ को देखकर आरोपी भाग गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पीड़िता द्वारा नामजद किए गए दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।







