रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिला को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर महिला का चालान कर दिया गया। मंगलवार देर रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी रविदास मंदिर के पास टिबड़ी के पास एक महिला आती दिखाई दी। रोककर चेकिंग करने पर उसके पास से 45 ट्रेटा पैक देसी शराब के बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना मोहिनी निवासी टिबड़ी रानीपुर बताया। एसएचओ कमल मोहन भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
देसी ट्रेटा शराब के साथ महिला गिरफ्तार
RELATED ARTICLES