नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता को दहेज में 10 लाख नहीं लाने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस के अनुसार, डोली रावत निवासी मनसा देवी रोड ब्रह्मपुरी ने शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी 10 मई 2023 को अमित कुमार सैनी निवासी गांव सिंधडू लक्सर के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने दहेज में उपहार व अन्य सामान दिया था। इससे ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। उसका आए दिन मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न करने लगे। आरोप लगाया कि पति अमित सैनी, ससुर विनोद सैनी, सास सुधा सैनी, ननंद नेहा सैनी, जेठ दीपक सैनी उससे गाली-गलौज करते हुए प्रताड़ित करते थे।
बीते 13 मार्च को सभी उसके कमरे में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। गर्म तेल उस पर फेंकने की कोशिश की। किसी तरह शोर मचाते हुए खुद को बचाया। मारपीट कर 10 लाख की मांग की। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। मायके पहुंचकर परिजनों को इस बारे में बताया। जिला अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया। आरोप है कि अब लगातार फोन पर 10 लाख की मांग की जा रही है। रुपये नहीं लाने पर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि पति की पूर्व में भी एक युवती से शादी हुई थी। पति ने इस बात को छिपाकर उससे शादी रचाई। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।