गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मोतीलाल बगिया में बुधवार तड़के 4:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। इसमें जोहरा खातून (32) की मौत हो गई, जबकि उनके पति अतीक खान (36) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।अतीक खान ने एक माह पहले ही घर में ही पान की दुकान खोली थी। परिवार में पत्नी जोहरा खातून व दो बच्चों 10 वर्षीय आतिफ और आठ वर्षीय आशिफ हैं। मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद अतीक व उसकी पत्नी एक कमरे में सो रहे थे। जबकि दूसरे कमरे में उसके दोनों बेटे सोने चले गए।बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे अतीक के कमरे में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। उस समय जोहरा खातून और उनके पति कमरे में थे। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे कमरे में फैल गईं। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कमरे से बाहर निकालकर एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद जोहरा खातून को मृत घोषित कर दिया, जबकि अतीक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।मौके से जली हुई तारें, पंखा और घरेलू सामान बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने माना है कि हादसा बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं अतीक की हालत गंभीर बनी हुई है। अतीक छह भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं।प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट पाई गई है। मौके से जली हुई तार, पंखा और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है – रवि सिंह, सीओ गोरखनाथ







