गाजियाबाद के व्यक्ति से देहरादून की एक महिला ने जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये हड़प लिए। महिला और भी रुपये मांग रही थी। न देने पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देने लगी। इन आरोपों के आधार पर महिला के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। मामले में शिकायत मोहम्मद आरिफ निवासी अपनारा जेनेक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद ने की है। उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2017 से अपने दोस्त अफसर हुसैन खान से मिलने आया करते थे। इस दौरान उन्होंने मकान बनाने के लिए जमीन खोजने को कहा। इस पर अफसर हुसैन के बेटे फरार खान फैज ने कहा कि उसकी एक दोस्त मानसी चतुर्वेदी है, जो कि जमीन खरीद फरोख्त का काम करती है। वह सस्ती जमीन दिला सकती है। उसने शहर और विकासनगर में कुछ जमीनें दिखाईं, मगर ये सब आरिफ के बजट से बाहर थीं। इस बीच महिला ने कहा कि उसके पास एक सात बीघा जमीन है, जो कि आठ करोड़ रुपये में मिल सकती है।
यदि इस जमीन का सौदा हो जाए तो यह करीब 80 करोड़ रुपये में बिक जाएगी। उसने इस तरह जमीनों के सौदों में अपने साथ काम करने का प्रस्ताव आरिफ के सामने रखा। आरिफ तैयार हो गए। इसके बाद मानसी चतुर्वेदी ने कहा कि इस सात बीघा जमीन के मालिक को 10 लाख रुपये बतौर बयाना देना है। इसके बाद वह एग्रीमेंट करा लेगी। आरिफ ने 10 लाख रुपये मानसी के खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उसने एग्रीमेंट नहीं कराया। बार-बार टालती रही।इसके बाद उसने 70 लाख रुपये की और मांग की, लेकिन यह रकम आरिफ ने नहीं दी और वह समझ गए कि महिला ठगी करना चाह रही है। उसके बारे में पता चला कि पहले भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। अब महिला से अपने 10 लाख रुपये मांगे तो उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि मामले में मानसी चतुर्वेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।