बाजपुर। गांव बन्नाखेड़ा में पूर्व प्रधान और प्रत्याशी पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। लोगों ने एक महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित महिला से पुलिस चौकी में पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर कुछ देर तक चौकी के सामने लोगों की भीड़ लगी रही। आरोप है कि पूर्व प्रधान की तरफ से महिला मतदेय स्थल पर वोट डालने गई थी। जिससे लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने समझाकर मामला शांत करा दिया।
फर्जी मतदान के आरोप में महिला पुलिस के हवाले
RELATED ARTICLES