राजस्व पुलिस क्षेत्र ग्राम उभरेऊ में 38 वर्षीय एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। राजस्व पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे आत्महत्या मान रही है। राजस्व पुलिस निरीक्षक मोतीलाल जिनाटा ने बताया कि रीना पत्नी घेमू सुबह लगभग 9:00 बजे घर से बागी खेड़े में घास काटने के लिए गई थी। महिला तथा उसके पति को दिन में साहिया जाना था। जब महिला घास लेकर नहीं लौटी तो पति ने उसको फोन किया। जब फोन नहीं उठा तो, पति तथा अन्य गांव वाले महिला को ढूंढते हुए बागी खेड़े पहुंचे।
जहां महिला रस्सी के सहारे पेड़ से लटकी मिली। घटना की सूचना मिलने पर ग्राम देऊ से महिला के मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका का एक बेटा और तीन बेटियां हैं। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस निरीक्षक मोतीलाल जिनाटा तथा गुलशन हैदर मौके पर पहुंचे। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







