बहादराबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम भारापुर भोरी स्थित देसी शराब की दुकान के पास 15 अगस्त की शाम अवकाश के दिन अवैध रूप से शराब की बिक्री करने पर महिलाओं ने हंगामा कर दिया। नशा मुक्ति वाहिनी समिति से जुड़े लोगों ने विरोध जताते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई। आबकारी विभाग ने सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। स्वतंत्रता दिवस पर शराब के ठेके बंद करने के आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए थे। इस बीच शुक्रवार की शाम भारापुर भोरी स्थित देसी शराब की दुकान के पास चोरी-छिपे अवैध तरीके से शराब बेचते हुए एक युवक को देखकर नशा मुक्ति वाहिनी समिति से जुड़े लोगों ने हंगामा कर दिया।
समिति की उपाध्यक्ष कांता ने बताया कि शराब बेचने वाले की पहचान सेल्समैन निर्मल के रूप में हुई। इसके विरोध में समिति की महिलाओं ने 16 अगस्त को देशी शराब की दुकान पर धरना प्रदर्शन किया। धरने के दौरान मौके पर पहुंची आबकारी टीम ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। आबकारी अधिकारी केएस नेगी ने बताया कि 15 अगस्त को ठेका बंद होने के बावजूद शराब बेची जा रही थी। आरोपी सेल्समैन निर्मल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस दौरान कांता, उर्मिला, रीता, ममता, मिथिलेश, कुसुम, बबली, तनुज, सुशील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।







