सितारगंज। खुलेआम बिक रही शराब के विरुद्ध सोमवार को महिलाओं समेत ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। आक्रोशित महिलाओं ने तहसील परिसर में धरना देकर शराब बिक्री को बंद करने की मांग की। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत ने धरने को समर्थन दिया। गांव पंडरी के होटलों में खुलेआम परोसी जा रही कच्ची शराब के विरोध में महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में तहसील परिसर में पहुंचकर धरना दिया। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत ने महिलाओं के धरने को समर्थन देते हुए कहा कि प्रशासन को शराब को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने चेताया कि यदि प्रशासन शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करता है तो उन्हें धरने पर बैठना पड़ेगा। महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने महिलाओं को शराब बेच रहे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहां पर सुनीता, मनीषा, अंकित, नात्थों देवी, नीलम, कमला, मोहिनी, राजन मंडल, आदित्य, सूरज आदि थे।
सितारगंज में शराब के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES