रामनगर। पाटकोट गांव की महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ नई शराब दुकान की खोलने के विरोध में जुलूस निकालकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन के इस फैसले को समाज विरोधी बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की। ग्राम पंचायत पाटकोट में प्रशासन की ओर से एक नई शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। मंगलवार सुबह 9:30 बजे गांव से जुलूस निकला जो करीब दो किलोमीटर दूर चौराहे पर पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने इस फैसले को “समाज विरोधी” बताया। उन्होंने “शराब की दुकानें बंद करो”, “हमारा समाज सुरक्षित रखो” और “नशा मुक्त क्षेत्र बनाओ” आदि नारे लगाए। जुलूस में बैनर और तख्तियां भी प्रदर्शित की।
बबिता बिष्ट ने कहा, शराब की दुकान खुलने से हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ेगा। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। ग्रामीणों एसडीएम कार्यालय में एक ज्ञापन दिया जिसमें शराब की दुकान खोलने के फैसले को वापस ले की मांग की। इस मौके पर समाजसेवी नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रशासक मनमोहन पाठक, बीडीसी मेंबर भावना त्रिपाठी, महेंद्र सिंह मेहरा, पूनम रावत, गोपाल सिंह कुर्या, अंजलि, गीता देवी, गौरव जोशी, चंपा देवी, मोहनी देवी, नीतू देवी, रेनू तिवारी, गीता काश्मीरा, पूनम काश्मीरा, बचौली देवी, लक्ष्मण सिंह लुधियाल, कमल सिंह तड़ियाल, चंद्र तिवारी, कमल नेगी, प्रियांशु तिवारी, दीपा पपनै आदि मौजूद रहीं।