बाजपुर। बरहैनी क्षेत्र में खुलेआम कच्ची शराब बिक्री से नाराज महिलाओं ने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा का घेराव कर मांग पत्र सौंपा। महिलाओं ने शराब तस्करों पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर कोतवाली गेट पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। शनिवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा की अगुवाई ग्रामीण महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची। उन्होंने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा का घेराव कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। एसडीएम शर्मा ने सीओ विभव सैनी से मोबाइल पर बातचीत कर कच्ची शराब बंद कराने के निर्देश दिए। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि बाजपुर के गांव भटपुरी, नकदपुरी और भूड़ी क्षेत्र कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। घर से लोग सब्जी लेने जाते हैं और वापसी में कच्ची शराब पीकर लौटते हैं। इससे महिलाओं को भारी दिक्कत होती है। स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। तस्कर बेखौफ कच्ची शराब बेच रहे हैं। तस्कर यह कहकर धमकाते हैं कि पुलिस उनका कुछ नहीं कर सकती। वहां तुलसी देवी, गंगा देवी, कांति देवी, माया, रमन सिंह, पायल, रामवती, चंदो देवी, कमला देवी, नन्ही देवी आदि मौजूद रही।
कच्ची शराब के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं
RELATED ARTICLES