भतरौंजखान(अल्मोड़ा)। चौनलिया डाकघर में इंटरनेट सेवा बाधित होने से पांच दिन से काम ठप है। लोगों को अपनी जमा पूंजी भी नहीं मिल रही, इससे 8000 से अधिक उपभोक्ता परेशान हैं। चौनलिया डाकघर में शनिवार को इंटरनेट सेवा बाधित हो गई थी, इसे अब तक ठीक नहीं किया जा सका। लेनदेन पूरी तरह से ठप है। हर रोज दूर-दराज से उपभोक्ता लेनदेन के लिए डाकघर पहुंच रहे हैं, लेकिन कामकाज ठप होने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। रजिस्ट्री सहित अन्य जरूरी डाक भेजना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।
कोट– चौनलिया डाकघर में कनेक्टिविटी की दिक्कत आ रही है इसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द समस्या का समाधान कर लेनदेन शुरू कराया जाएगा। – आरके बिनवाल, डाक अधीक्षक, अल्मोड़ा।