अल्मोड़ा। डाक विभाग के सर्वर में सोमवार को आई तकनीकी खामी के चलते प्रधान डाकघर सहित जिले के 52 डाकघरों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। ऐसे में यहां जमा और निकासी आदि काम के लिए पहुंचे लोगों को मायूस लौटना पड़ा। प्रधान डाकघर में सुबह से काउंटरों के बाहर सर्वर डाउन का बोर्ड लगा रहा। अल्मोड़ा में डाक विभाग का सर्वर डाउन होने से जिले के सभी डाकघरों में कामकाज पूरी तरह बंद रहा। प्रधान डाकघर में डाक कर्मचारी कार्यालय तो पहुंचे लेकिन सर्वर का साथ नहीं मिलने से उन्हें काउंटरों में बगैर काम के समय बिताना पड़ा। हवालबाग, बाड़ेछीना, चितई समेत आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग लेनदेन, आरडी, सुकन्या समृद्धि, स्पीड पोस्ट, बीमा सहित अन्य जरूरी कार्यें के लिए पहुंचे। घंटों लाइन में लगने के बाद भी राहत नहीं मिली और उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। कर्मचारी भी काउंटरों में सर्वर डाउन का बोर्ड लगाकर सर्वर ठीक होने का इंतजार करते रहे।
सर्वर ठीक होने इंतजार करती रही बहनें
राखी पर्व के पांच दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में प्रधान डाकघर में भाइयों के लिए राखी भेजने वाली बहनों की भीड़ जुटी रही। प्रधान डाकघर में स्पीड पोस्ट काउंटर के बाहर महिलाओं की कतारें लगी रहीं। काउंटर के बाहर सर्वर डाउन बोर्ड लगा होने के बाद भी महिलाएं लाइनों में खड़ी होकर सर्वर ठीक होने का इंतजार करती रही लेकिन उनके हाथ मायूसी लगी।
कोट
डाक विभाग की ओर से देश के 12 राज्यों में आईटी 2.0 एप्लिकेशन के अपग्रेडेशन के चलते सर्वर में लोड बढ़ गया। इससे जिले के डाकघरों में कामकाज प्रभावित हुआ। अपग्रेडेशन कार्य पूरा होने पर सभी डाकघरों में कामकाज पूर्व की भांति सुचारु होगा। – जीवन सिंह बोरा, डाक अधीक्षक, प्रधान डाकघर, अल्मोड़ा।