हल्द्वानी। नेशनल गेम्स के लिए शहर को संवारने का काम शुरू हो गया है। इसके तहत फुटपाथ की खोदाई कर नई इंटरलॉक टाइलें बिछाने, डिवाइडरों को रंगने आदि का काम शुरू कर दिया गया है। सड़कों पर सफेद पट्टियां बनाने के साथ साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। इस कार्य में लोनिवि 98 लाख रुपये खर्च करेगा।अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में जनवरी और फरवरी में नेशनल गेम्स प्रस्तावित हैं। इसके लिए खिलाड़ी पंतनगर एयरपोर्ट से वाया रामपुर रोड, सिंधी चौराहा, नैनीताल रोड, नरीमन चौराहा होते हुए स्टेडियम जाएंगे। इस देखते हुए इन मार्गां को संवारा जा रहा है। पहले चरण में फुटपाथ पर इंटरलॉक टाइलें बदली जाएंगी। इसके लिए नैनीताल रोड के फुटपाथों को खोदा गया है। काठगोदाम क्षेत्र में डिवाइडरों पर पेंटिंग का काम चल रहा है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि नैनीताल रोड पर सिंधी चौराहे से नरीमन चौराहा काठगोदाम तक 78 लाख की लागत से कार्य किया जा रहा है। रामपुर रोड पर देवलचौड़ से सिंधी चौराहा तक 20 लाख के कार्यों के टेंडर कराए गए हैं।
नेशनल गेम्स के लिए सड़कों को संवारने का काम शुरू
RELATED ARTICLES