रामनगर। रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के पीपीपी मोड से हटने के बाद अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों ने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन से उन्हें नौकरी देने की मांग की मांग की है। बुधवार को अस्पताल के बाहर धरनास्थल पर कर्मियों ने कहा कि पीपीपी मोड के अंतर्गत 38 कर्मी बेरोजगार हो गए हैं। कहा कि अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने बताया कि अस्पताल में कर्मियों की तैनाती के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। निर्देश मिलने पर ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। धरना देने वालों में ममता, तुलसी, मीनाक्षी, मुमताज, उजमा, पुष्पा, सपना, सरिता, फरीदा, ज्योति, प्रिया आदि मौजूद रहीं।
पीपीपी मोड के तहत काम करने वाले कर्मियों ने दिया धरना
RELATED ARTICLES