Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डएआई और साइबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला

एआई और साइबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला

राजावाला स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल में एआई और साइबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला छात्र-छात्राओं को आनलाइन माध्यमों की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में पेंसिल्वेनिया, यूएसए के वक्ता अमित रंजन कुमार और ममता कुमार ने डिजिटल पहचान की सुरक्षा और साइबर प्रथाओं में सुधार पर केंद्रित व्याख्यान दिया। कार्यशाला में सुरक्षित साइट एक्सेस, लॉगिन फुटप्रिंट की सुरक्षा और ऑनलाइन सुरक्षा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा दृष्टिकोण को लागू करने जैसे आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई।

वक्ताओं ने साइट एक्सेस सिक्योरिटी, सोशल मीडिया अकाउंट लॉगिन या फुटप्रिंट जैसे फेसबुक, ईमेल आदि को सुरक्षित रखने के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि तकनीक तेजी से विकसित हो रही है। हर दिन नए फीचर आ रहे हैं। ऐसे में इसकी सुरक्षा के मामले में भी सभी को जागरूक बनना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन डॉ.आर के सिन्हा, निदेशक डॉ. रणबीर सिंह, प्रधानाचार्य शुचिता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments