रुड़की के नगला इमरती क्षेत्र में गुलदार की धमक से दहशत का माहाैली है। गुलदार ने कल एक महिला को निवाला बनाया था। वहीं, अज करीब 12 बकरियों को मार डाला। दोनों अलग-अलग गुलदार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम गश्त में जुटी है।
कल भी एक महिला को बनाया था निवाला नगला इमरती में गुलदार की दहशत करीब 12 बकरियों को मारा
RELATED ARTICLES







