हल्द्वानी पुलिस ने 22 दिन पहले हुए योग प्रशिक्षिका हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारोपी को पकड़ लिया। हत्यारोपी के अनुसार, युवती से उसके भाई के अवैध संबंध थे। इस कारण भाई से उसकी दूरियां बढ़ीं। भाई ने उसे रुपये देना बंद किया तो उसने दुपट्टे से गला घोंटकर युवती को मार दिया। पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में बुधवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि तीन अगस्त को हल्दूचौड़ निवासी एक महिला ने मुखानी थाने में तहरीर दी थी। महिला के अनुसार उसकी बेटी योग प्रशिक्षिका थी और छोटी मुखानी क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी। 31 जुलाई की सुबह छह बजे उन्हें बेटी के मौत की सूचना मिली।महिला ने योग सेंटर संचालक दो भाइयों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज किया और बड़े भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी संलिप्ता नहीं मिली।
छोटा भाई भाग गया था, उसकी तलाश में दो टीमें लगाई गईं। बुधवार को पुलिस ने हत्यारोपी अभय कुमार यदुवंशी उर्फ राजा निवासी गोल चौक वाल्मीकि नगर जिला पश्चिमी चंपारण बिहार को ऊधम सिंह नगर के नगला तिराहे से गिरफ्तार कर दिया। वह बड़े भाई के साथ योग सेंटर चलाता था और प्रबंधन का सारा काम देखता था। 2023 में युवती उनके सेंटर पर काम करने आई। युवती ने मैनेजमेंट के सारे काम अपने हाथ में ले लिए। उसके बड़े भाई के साथ युवती के अवैध संंबंध थे। इस कारण दोनों भाइयों में दूरियां बढ़ गईं। कुछ समय पहले उसे 10 लाख की जरूरत थी लेकिन भाई ने नहीं दिए। इस पर उसने युवती को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम दिया है।
हत्या के बाद नैनीताल घूमा फिर टैक्सी से पहुंचा नेपाल
हत्यारोपी अभय 30 जुलाई की शाम को योग प्रशिक्षिका के कमरे में गया था। युवती उसके लिए नींबू पानी बनाने लगी। तभी मौका पाकर हत्यारोपी ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद वह नैनीताल चला गया। एक दिन नैनीताल घूमने के बाद टैक्सी बुक कर वह बनबसा पहुंचा और वहां से नेपाल भाग गया था। बुधवार को हल्द्वानी में अपने वकील से मिलने आ रहा था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
बड़े भाई की गर्लफ्रेंड ने खा लिया था जहर
हत्यारोपी के बड़े भाई की गर्लफ्रेंड भी योग सेंटर में काम करती थी। युवती के आने से नाखुश गर्लफ्रेंड ने साल 2023 में जहर खा लिया था। इस बात से योग प्रशिक्षिका डिप्रेशन में चली गई। कुछ दिन सेंटर भी नहीं आई। इस बीच अभय ने उसका ख्याल रखा। दोनों के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता हो गया। वर्ष 2024 में अभय के बड़े भाई ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली लेकिन उसकी योग प्रशिक्षिका से नजदीकियां कम नहीं हुईं।
जिसे भाई माना, उसी ने मारा
2023 में योग प्रशिक्षिका सेंटर में आई थी। तब से उसकी हत्यारोपी अभय से अच्छी पहचान हुई। अभय को योग प्रशिक्षिका ने भाई मान लिया था। वर्ष 2024 में उसे राखी बांधी। उसे क्या पता था कि जिसे राखी बांध रही है, वह ही उसका गला घोंटकर मार देगा।