Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरजरूर जान लें ये बातें ट्रेन टिकट के साथ भारतीय रेलवे आपको...

जरूर जान लें ये बातें ट्रेन टिकट के साथ भारतीय रेलवे आपको देता है ये सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई नियमों को बनाया गया है। इन नियमों का उद्देश्य यात्रियों के सफर को ज्यादा सुविधाजनक बनाना है। ट्रेन यात्रा का काफी सुविधाजनक और किफायती साधन है। इसी वजह से किन्हीं दूसरे साधनों में सफर करने की बजाए ज्यादातर लोग भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। भारतीय रेलवे देश की अर्थव्यवस्था के विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

आज के समय हमारा देश तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है और भारतीय रेलवे भी देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन, बुलेट ट्रेन आदि कई प्रयोजनाओं पर काम कर रहा है ताकि देश की रेल व्यवस्था को और भी ज्यादा सुविधाजनक और आधुनिक बनाया जा सके। हालांकि, भारतीय ट्रेनों में सफर करने के लिए आपके पास टिकट का होना जरूरी है। बिना टिकट ट्रेन में सफर करते समय पकड़े जाने पर आपसे जुर्माना वसूला जा सकता है।वहीं क्या आपको इस बारे में पता है कि ट्रेन में सफर करने के लिए आप जो टिकट बुक करते हैं उस पर आपको कई तरह की सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होता है।

वेटिंग रूम
अगर आपकी ट्रेन किसी कारणवश लेट हो गई है, तो आप स्टेशन पर बने वेटिंग रूम में रुक सकते हैं।
इसके लिए आपसे किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लिया जाता है।

मुफ्त इलाज
ट्रेन में सफर के समय अगर आपकी तबीयत खराब हो जाती है, तो इस स्थिति में आप रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके चिकित्सा सहायता मंगा सकते हैं।
इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

वाईफाई
अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और समय से पहले स्टेशन पर पहुंच जाते हैं तो वहां आप मुफ्त वाईफाई की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
वाईफाई की सुविधा आपको देश के प्रमुख स्टेशनों पर ही मिलती है।

एसी कोच में चादर तकिए और कंबल की सुविधा
अगर आपका टिकट ट्रेन के फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी या थर्ड एसी में है, तो आपको ट्रेन में ही ओढ़ने और बिछाने के लिए बिस्तर और कंबल मिलेगा।
इसके अलावा आपको सिर के नीचे लगाने के लिए तकिया भी मिलता है।
हालांकि, ट्रेन में सफर करने के बाद इन्हें आपको वापस करना होता है।
वहीं गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में इस सुविधा के लिए आपको 25 रुपये देने होते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments