रुद्रपुर/खटीमा। स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक मामले के विरोध में कांग्रेसियों और युवाओं ने रुद्रपुर और खटीमा में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता रुद्रपुर के डीडी चौक पर एकत्र हुए और सरकार का पुतला फूंका। वहां पर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, महिला कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, ममता रानी, योगेश चौहान, संदीप चीमा, चिराग कालरा, बाबू खान, निसार खान, सतीश कुमार थे। इधर, खटीमा में तहसील परिसर में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम तुषार सैनी को सौंपकर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने खटीमा चौराहे पर प्रदेश सरकार और यूकेएसएसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) का पुतला फूंका। वहां पर उमेश राठौर, रेखा सोनकर, जसविंदर बाजवा, नरेंद्र आर्या, विनोद चंद, मान सिंह, लक्ष्मण राणा, राजकिशोर सक्सेना, विशाल, नीरज, पंकज, अभिषेक, देवेंद्र कन्याल थे। सितारगंज। स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक होने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने मुख्य चौराहे पर सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही, उन्होंने सीएम से इस्तीफे की मांग की। वहां पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरताज अहमद, जिलानी अंसारी, नवतेज पाल सिंह, हरपाल सिंह, करन जंग, हसनैन मलिक, जगदीश सिंह महार, दिलबाग सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी, अख्तियार पटौदी थे।
युवाओं और कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
RELATED ARTICLES