कपकोट(बागेश्वर)। कपकोट पुलिस ने महिला को ब्लैकमेल कर जान से धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। नौ मई को एक महिला ने कपकोट थाने में तहरीर देकर बताया कि एक युवक ने उनके साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में वायरल करने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 74, 351(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के बाद धारा 352 बीएनएस और धारा 66(सी)(ई), 67(ए) की बढ़ोतरी की गई। पुलिस टीम ने आरोपी प्रेम प्रकाश उपाध्याय उर्फ सोनू उपाध्याय(30) निवासी खोलियागांव का गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
महिला को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES