खटीमा। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व खटीमा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 111 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। बृहस्पतिवार को झनकट में फुलैया गलाबाग तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ज्ञानपुर गौड़ी, थाना नानकमत्ता निवासी राज सिंह के पास से 111 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि नानकमत्ता निवासी एक व्यक्ति से वह स्मैक खरीदकर लाया था। इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से एक बाइक, एक मोबाइल और 2030 रुपये बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।
111 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES