पुलिस ने 4.32 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। एसआई जगत सिंह शाही ने बताया कि रविवार को वे अपनी टीम के साथ उकरौली गांव के पास गश्त कर रहे थे। तभी कैलाश नदी की ओर से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। उसे आवाज देकर रुकने के लिए पुलिस ने कहा तो वह वापस मुड़कर भागने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 4.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम ध्रुव हालदार निवासी शक्तिफार्म नंबर एक बताया। बताया कि उसने यह स्मैक उकरौली निवासी व्यक्ति से खरीदा था। बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह अपने ताई के घर में रहता है। पुलिस ने बताया कि युवक के पास से 4.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।
4.32 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES